कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 72 हजार समेत 5 बड़े वादे

कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 72 हजार समेत 5 बड़े वादे

लोकसभा चुनाव 2019के लिए कांग्रेस ने आज घोषणापत्र जारी किया है.  

इस घोषणापत्र को जनआवाज नाम दिया गया है और इसकी टैगलाइन 'हम निभाएंगे' रखी गई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019के लिए पांच योजनाओं की घोषणा की है जिसे उन्होंने 'पंजा' बताया है. राहुल ने अपने घोषणा के जरिए किसान, नौजवान, रोजगार और गरीबों को साधने की कवायद की है. घोषणापत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इसमें सिर्फ पांच बातों पर फोकस है. राहुल ने कहा कि हम चाहते थे कि इसमें जनता की आवाज हो इसलिए मैंने कमेटी से कहा था कि आम लोगों से बात करना जरूरी है.  मेरा कहना साफ था कि इसमें कोई झूठ नहीं होना चाहिए, हम प्रधानमंत्री की तरह झूठ नहीं बोलते हैं…

बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने यह मेनिफेस्टो जारी किया. वहीं इस दौरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, पूर्व डिफेंस मिनिस्टर एके. एंटनी, प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला, आरपीएन सिंह, दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे.

कांग्रेस के घोषणापत्र की 5 अहम बातें:

1. हर साल गरीब तबके के 20 फीसदी लोगों के खाते में 72,000 रुपये डाले जाएंगे। कांग्रेस ने इस स्कीम के लिए 'गरीबी पर वार, हर साल 72 हजार' का नारा दिया है.

2. 22 लाख सरकारी नौकरियों का वादा कांग्रेस ने किया है. 10 लाख लोगों को ग्राम पंचायतों में रोजगार देने का वादा किया गया है. 3 साल तक युवाओं को कारोबार करने के लिए किसी से भी अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

3. मनरेगा में काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 150 करने का ऐलान.

4. किसानों के लिए अलग से बजट जारी करने का ऐलान. किसानों का कर्ज न चुका पाना अपराध के दायरे से बाहर होगा.

5. जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। यूनिवर्सिटीज, आईआईटी, आईआईएम समेत टॉप संस्थानों तक गरीबों की पहुंच को आसान करने का वादा.

घोषणापत्र जारी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस बार का मुद्दा रोजगार, किसान, भ्रष्टाचार और न्याय योजना है.  उन्होंने कहा कि इस चुनाव का नेरेटिव सैट हो गया है, जो गरीबी और रोजगार है. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 5 सालों में भाजपा ने देश में नफरत फैलाने का काम किया है। हमारी सरकार देश को जोड़ने का काम करेगी.

इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहस करने की चुनौती भी दी. राहुल गांधी ने कहा कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर मैं प्रधानमंत्री को बहस की चुनौती देता हूं.

 

Leave a comment