अमित शाह ने कहा कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी तो माफ होगा 1 लाख का सभी लोन

अमित शाह ने कहा  कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी तो माफ होगा 1 लाख का सभी लोन

कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन हैं। ऐसे में सभी दलों के शीर्ष नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर जमकर हमले किए।

 

शाह ने कहा, 'कर्नाटक में कानून और व्यवस्था में गिरावट देखी गई है। राज्य में बीजेपी और आरएसएस के 24से ज्यादा कार्यकर्ताओं की क्रूरता से हत्या की गई और कांग्रेस इसे राजनीति का हिस्सा मानती है। अपराधियों को पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए।'

 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतना चाहती है। राजेश्वरी नगर में वोटर आईडी की वसूली दिखाती है कि कांग्रेस किस तरीके से चुनाव जीतना चाहती है। मैं उन लोगों को सतर्क करना चाहता हूं कि जिन्होने नकली वोटर आईडी बनाए हैं, वे कांग्रेस के जाल में ना फंसें और मतदान को बाधित ना करें।'

 

उन्होने कहा, 'बीजेपी 130से ज्यादा सीटे जीतेंगी और कर्नाटक में सरकार बनाएगी। किसी को भी ढूंढने या समर्थन देने का कोई सवाल नहीं है।'

शाह ने आगे कहा, ''हम चुनाव हार सकते हैं लेकिन सोशियल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ इंडिया (SDPI) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के साथ नहीं बैठेंगे। कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए दोनों का समर्थन लेती है और यही उनके और बीजेपी के बीच अंतर है। कांग्रेस गद्दारों से समर्थन लेने से नहीं बचना चाहती है।''

Leave a comment