पेट्रोल-डीजल के बाद CNG भी महंगी

पेट्रोल-डीजल के बाद CNG भी महंगी

महंगाई की मार झेल रही आम जनता की परेशानियों का अंत नहीं हो रहा है क्योंकि पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 15वें दिन भी बढ़ोतरी जारी है। आज पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 14 पैसे महंगा हुआ है।

मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये और मुंबई में 86.24 रु प्रति लीटर हो गया है, वहीं दिल्‍ली में डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 73.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है, यही नहीं आज से दिल्ली में सीएनजी भी महंगी हो गई है। आज राजधानी में सीएनजी के दाम 1.36 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए हैं।पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें सिर्फ आपकी गाड़ी का ही बजट नहीं बढ़ा रही हैं बल्कि जल्दी ही ये आपके घर के बजट को भी बिगाड़ सकती हैं। रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले तेल, साबुन, मंजन, शैंपू और अन्य उत्पादों को बनाने वाली कंपनियां कह रही हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से उनकी लागत बढ़ी है जिससे वह अपने उत्पादों की कीमतों में 4-7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं।

Leave a comment