CM योगी ने भी नहीं पहनी मुसलमानों की टोपी।

CM योगी ने भी नहीं पहनी मुसलमानों की टोपी।

यूपी के मगहर में संत कबीर की मजार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खादिम ने टोपी पहनाने की कोशिश की लेकिन योगी ने टोपी पहनने से इंकार कर दिया…

जिसके बाद सियासत शुरू हो गई। असल में कबीरदास की 500वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी मगहर आने वाले हैं। मगहर में मोदी की पब्लिक मीटिंग होगी, वो कबीर की मजार पर भी जाएंगे इसलिए प्रधानमंत्री के कार्यकर्म की तैयारियों का जायजा लेने के लिए योगी खुद मगहर गए थे। इसी दौरान वो संत कबीर की मजार पर भी पहुंचे लेकिन जैसे ही अंदर आए वहां मौजूद खादिम ने उन्हें टोपी ऑफर कर दी। योगी आदित्यनाथ ने यही टोपी पहनने से इनकार कर दिया हालांकि जब विनती की गई कि कम से कम टोपी हाथ में ले लीजिए तब योगी ने टोपी हाथ में पकड़ ली। बस इन्हीं तस्वीरों को लेकर विरोधियों ने योगी पर निशाना साधा।टोपी नहीं पहनने को लेकर योगी पर पहला हमला समाजवादी पार्टी ने किया। सपा ने कहा कि योगी को दरअसल सारी टोपियां एक जैसी लगती हैं। योगी पाखंड में फंसे हुए हैं ऐसे लोगों को कबीरधाम नहीं जाना चाहिए। वहीं कांगेस प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसी को जबरदस्ती टोपी नहीं पहनानी चाहिए। पहले मोदी ने टोपी पहनने से इंकार किया था अब योगी ने कर दिया। तिवारी ने कहा कि टोपी पहनने से कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता ये सिर्फ मान सम्मान का प्रतीक है।

Leave a comment