सीएम योगी और अखिलेश यादव ने किया डिनर का आयोजन।

सीएम योगी और अखिलेश यादव ने किया डिनर का आयोजन।

उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए कल होने वाले मतदान के लिए राज्य में डिनर डिप्लोमेसी देखने को मिल रही है। बुधवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अलग-अलग डिनर का आयोजन किया।

सबकी नजरें डिनर में पहुंचने वाले मेहमानों पर लगी रहीं। सीएम योगी के डिनर में ओमप्रकाश राजभर मंच पर मौजूद रहे। राजभर के अलावा निर्दलीय विधायक अमन मणि त्रिपाठी भी योगी के डिनर में पहुंचे। वहीं अखिलेश यादव ने भी समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ होटल ताज में मुलाकात की। इस मुलाकात में शिवपाल यादव, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी,सांसद धर्मेंद्र यादव, सहित कई नेता मौजूद रहे।

राज्यसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की साख दांव पर है। अपने 9वें कैंडिडेट को उतारा है। जबकि पार्टी के पास पर्याप्त संख्या नहीं है और अगर बीजेपी अपने उम्मीदवार को नहीं जीता पाती तो उसे फिर एक और फजीहत झेलने के लिए तैयार रहना होगा। बीजेपी सूबे की 9वीं राज्यसभा सीट पर निर्दलीय अनिल अग्रवाल को जिताने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है। बीजेपी गठबंधन के पास 28 वोट अतरिक्त हैं, जबकि जीतने के 37 वोट की जरूरत है। इस तरह बीजेपी को 9 वोटों की जरूरत है।

Leave a comment