पाक की तरफ से गोलीबारी पर बोली सीएम मुफ्ती।

पाक की तरफ से गोलीबारी पर बोली सीएम मुफ्ती।

पाकिस्तान ने शनिवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय सीमा की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की जिसमें एक पुलिसकर्मी, महिला समेत 14लोग घायल हो गए। BSFकी जवाबी कार्रवाई में पांच पाक रेंजर के मारे जाने और तीन चौकियों के तबाह होने की सूचना है।

गोलाबारी रविवार सुबह साढ़े 11बजे तक चलती रही।, कुछ इलाकों में दोपहर तक भी गोले दागे गए। गोलाबारी से परगवाल, कानाचक्क और खौड़ सेक्टर में 27हजार आबादी प्रभावित हुई।पाकिस्तानी गोलाबारी में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बासपुर गांव के ASISNयादव और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कांस्टेबल VKपांडेय घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गयालेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सीजफायर उल्लंघन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खून-खराबा बंद करने को कहा है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के DGMOको इस मसले पर फिर से बातचीत करने का आग्रह किया है।तो हीं BSFके IGराम अवतार ने कहा है कि गोलाबारी ने फिर साबित कर दिया है कि इस्लामाबाद कहता कुछ है और करता कुछ और है। वहींजम्मू के IGSDसिंह जमवाल ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के बाद उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है। घबराने की जरूरत नहीं है।बता दें इस साल अंतरराष्ट्रीय सीमा औरLOCपर पाकिस्तान की गोलाबारी में मरने वालों की संख्या 46 तक पहुंच गई है। इनमें 20 सुरक्षा बलों के जवान शामिल हैं।

 

Leave a comment