डोकलाम में हेलीपैड बना रहा है चीन।

डोकलाम में हेलीपैड बना रहा है चीन।

डोकलाम में पक्के निर्माण के बाद चीन अब वहां हेलीपैड भी बना रहा है।रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय और चीनी सैनिकों ने डोकलाम में गतिरोध स्थल से दूर फिर से अपनी तैनाती की है।

चीन ने वहां सेना के जवानों के लिए हेलीपैड और संतरी चौकियों का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में भी सैनिक बने रहें,इसके लिए PLAने संतरी चौकियों,खंदकों और हैलीपैड समेत कुछ बुनियादी ढांचों का निर्माण किया है।रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने पिछले सप्ताह कहा था कि चीन के साथ भारत की सीमा पर हालात संवेदनशील है और इसके गहराने की आशंका है।इधर डोकलाम विवाद के बाद भारत-चीन सरहद की निगरानी करने वाली ITBP ने भी अपनी सक्रियता अलग-अलग जगहों पर काफी बढ़ा दी है।

आपको बता दें कि पिछले साल चीन ने भारत-चीन सीमा के अलग-अलग सेक्टर में कई बार घुसपैठ करने की कोशिश कीथी जिसका तीखा जवाब ITBP ने ही दिया था।ITBP ने जहां कई जगह चीन के निर्माण कार्य को रोका तो दूसरी तरफ प्योंगिंग के इलाके में चीन की तरफ से की जा रही कार्रवाई का जवाब भी आईटीबीपी के जवानों ने दिया।

 

Leave a comment