छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 18 सीटों पर चुनाव।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 18 सीटों पर चुनाव।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18सीटों के लिए आज वोटिंग है। इनमें बस्तर की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं, पहले चरण की ज्यादातर नक्सल प्रभावित हैं। इस वजह से मतदान का वक्त अलग-अलग है।

चुनाव आयोग के मुताबिक10सीटें पर मतदान सुबह सात से शुरु हो चुका है और दोपहर तीन बजे तक होगा। बाकी आठ सीटों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। करीब 32 लाख मतदाता अगली सरकार चुनेंगे, कुल 190 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। बता दें इनमें 42 (बयालीस) उम्मीदवार करोड़पति हैं, कांग्रेस के सात उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, BJPका क्रिमिनल रिकॉर्ड वाला कोई उम्मीदवार नहीं है। पिछले चुनाव में BJPको 6 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन किया है। इससे पहले चरण में चार से पांच सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।, राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक ने रविवार को बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, करीब एक लाख सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

 

Leave a comment