चन्दौली को बड़ी सौगात ट्रामा सेंटर का शिलान्यास।

चन्दौली को बड़ी सौगात ट्रामा सेंटर का शिलान्यास।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चन्दौली से सांसद महेंद्रनाथ पांडे के प्रयास पर ए ग्रेड के ट्रामा सेंटर की आधारशिला रखी गई। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहे।

इस दौरान बाकायदा भूमि पूजन कर चन्दौली के मुगलसराय इलाके में nh2 के समीप महेवा गांव में भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई। पहले दो करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले ट्रामा सेंटर को यहां पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपग्रेड कर लगभग 10 करोड़ की लागत से बनने वाले ए ग्रेट ट्रामा सेंटर में तब्दील किया है। दरअसल चन्दौली के मुगलसराय में ट्रामा सेंटर प्रस्तावित था। जिसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्दौली पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए महेंद्र पांडे ने कहा कि यह चन्दौली और चन्दौली से सटे बिहार के कई जनपदों के लिए यह ट्रामा सेंटर संजीवनी का काम करेगा। वहीं पांच राज्यों में हो रहे चुनाव की मतगणना को लेकर पूछे गए सवाल पर बोलते हुए महेन्द्र पांडे ने कहा कि इंतजार कीजिए चमत्कारिक रूप से भाजपा के पक्ष में मत पड़े हैं। तमाम एग्जिट पोल को झूठ लाते भाजपा के साथ खड़े मिलेंगे थे हुए लोग भाजपा के साथ खड़े मिलेंगे।

 

Leave a comment