बराला की बेल पर पीड़ित वर्णिका बोलीं- न्याय व्यस्था पर विश्वास।

बराला की बेल पर पीड़ित वर्णिका बोलीं- न्याय व्यस्था पर विश्वास।

शनिवार का दिन चंडीगढ़ हाई प्रोफाइल छेड़छाड़ मामले को लेकर गरम रहा। एक तरफ सुबह ही मामले में मुख्य आरोपी विकास बराला ने एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया, तो दूसरी तरफ वर्णिका कुंडू ने भी विकास बराला की हर बात का करारा जवाब दिया।आईएएस अधिकारी वीएस कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू का पीछा और अगवा करने की कोशिश के मामले में 5 महीने बाद आरोपी विकास बराला को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से गुरुवार को जमानत मिल गई। जमानत पर प्रतिक्रिया देते हुए पीड़ित वर्णिका ने कहा कि देश की न्याय व्यवस्था पर उनका शुरू से ही विश्वास रहा है। वह अदालत के इस फैसले का विरोध नहीं करेंगी।

 
हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास और उनके साथी आशीष पर पिछले वर्ष 4 अगस्त को हरियाणा के सीनियर आईएएस कुंडू की बेटी वर्णिका से छेड़छाड़ का आरोप है। इस मामले में गुरुवार को हाई कोर्ट ने जमानत दी। अदालत के फैसले पर वर्णिका ने कहा, 'इसे मैं शर्मिंदगी भरा नहीं कहूंगी। देश की न्याय व्यवस्था में शुरू से ही मेरा विश्वास रहा है। हम इस फैसले का विरोध नहीं करेंगे।' 
 
 
बता दें कि लंबी जद्दोजहद और इंतजार के बाद इस हाईप्रोफाइल छेड़छाड़ मामले में विकास बराला को हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी। इससे पहले आरोपियों ने चंडीगढ़ जिला अदालत से भी जमानत हासिल करने की कोशिश की थी लेकिन चार बार उन्हें झटका लगा था। गुरुवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद विकास बराला को शर्तों के साथ जमानत दे दी। 
 
हाई कोर्ट ने इस शर्त पर जमानत दी है कि विकास बराला किसी भी सूरत में पीड़ित पक्ष को संपर्क नहीं करेंगे। विकास संबंधित पुलिस थाने को सूचित किए बगैर देश से बाहर नहीं जाएंगे। पीड़ित पक्ष को जब यह लगेगा कि आरोपी उन्हें प्रभावित कर रहा है तो वह सीधे हाईकोर्ट जा सकते हैं। 
 
इस मामले में विकास बराला के साथ सह आरोपी उसके दोस्त आशीष की तरफ से अभी जमानत याचिका दायर नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है वकीलों ने योजनानुसार पहले अपना ध्यान विकास बराला की जमानत के लिए लगाया और अब वकील विकास को जमानत मंजूर किए जाने को आधार बनाकर आशीष की जमानत करवाने की भी कोशिश करेंगे। 

 

 

Leave a comment