सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में लगी आग, करीब 25 दुकानें जलकर खाक-चंडीगढ़

सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में लगी आग, करीब 25 दुकानें जलकर खाक-चंडीगढ़

चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर सेक्टर-53 स्थित ट्राईसिटी की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई.आग के कारण करीब 25 दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया.

वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.घटना के बाद मोहाली को जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया. दुकानदारों की मानें तो इस हादसे में करोड़ों का फर्नीचर जलकर राख हो गया. रात करीब पौने 12 बजे तक नगर निगम का कोई बड़ा अधिकारी घटना की जानकारी लेने के लिए नहीं पहुंचा था.

जानकारी के अनुसार रात करीब पौने 11 बजे इमरजेंसी नंबर पर सेक्टर-53 फर्नीचर मार्केट में आग लगने की सूचना मिली. घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ से पहले 4 फायर टेंडर आग बुझाने के लिए पहुंचे, लेकिन देखते ही देखते आग और भीषण हो गई जिसने 20 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.फायर टेंडर भी आग बुझाने में नाकाम रहे. बाद में मनीमाजरा और मोहाली से भी फायर टेंडर बुलाने पड़े.

सेक्टर-53 फर्नीचर इस रीजन की सबसे बड़ी मार्केट है. न्यू ईयर को देखते हुए दुकानदारों द्वारा सेल के लिए काफी संख्या में फर्नीचर तैयार किया गया था. जानकारी के अनुसार आग के बढ़ने का मुख्य कारण दुकानों में फर्नीचर तैयार करने में यूज होने वाला हजारों लीटर केमिकल का होना भी रहा. केमिकल से हुई भीषण केमिकल के कारण चंद मिनटों में ही 25 के करीब दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया. आग मार्केट के साथ ही साथ लगते जंगल तक पहुंच गई. दुकानों का हाल देख कई दुकानदार और मौके पर जुटे उनके परिजन बेहोश हो गए. शॉर्ट सर्किट या साजिश प्राथमिक जांच में दुकानदारों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. लेकिन पुलिस विभाग इस मामले में जांच करेगी कि आग किसी ने जान-बूझकर लगाई या फिर यह हादसा था. पहले भी कई बार मार्केट में लगी आग के सही कारणों के बारे में जांच में कुछ सही पता नहीं चल पाया है.

Leave a comment