सिटी ब्यूटीफुल का कड़वा सच, हर 8 पुरूष में से 1 को कैंसर- सर्वे

सिटी ब्यूटीफुल का कड़वा सच, हर 8 पुरूष में से 1 को कैंसर- सर्वे

पीजीआई और टाटा मेमोरियल कैंसर सेंटर ने चंडीगढ़ प्रशासन एवं पंजाब सरकार के सहयोग से सेंसस आधारित कैंसर केसों की 2014की सर्वे रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में पाया गया कि चंडीगढ़ में 8पुरुषों में से 1में कैंसर का रिस्क है, जबकि मोहाली, संगरूर और मानसा जिलों में 20लोगों के पीछे एक व्यक्ति कैंसर जैसी घातक बीमारी का रिस्क है। सर्वे के मुताबिक महिलाओं में चंडीगढ़ में सात महिलाओं में एक महिला पर कैंसर का खतरा बताया गया है। जबकि मोहाली, संगरूर और मानसा में 17महिलाओं के पीछे एक महिला में कैंसर का खतरा ज्यादा पाया गया है। इस सर्वे में चंडीगढ़ की पूरी जनसंख्या और पंजाब के तीन जिलों में शहरी और 1200गांवों को शामिल किया गया है। विशेषज्ञों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल पंजाब और चंडीगढ़ में कैंसर के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। शहरी क्षेत्रों की तुलना में गांवों में से कैंसर के केस कम सामने आ रहे हैं। शहरों में लोगों के बदलते लाइफस्टाइल के कारण कैंसर के मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शहरों में लोग प्रदूषण की दिक्कत के साथ रेगुलर एक्सरसाइज नहीं करते हैं। इसके अलावा लोग खाने में ज्यादातर जंक फूड इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके चलते भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 

Leave a comment