सब इंसपेक्टर नरेंद्र कुमार की हत्या का मामला।

सब इंसपेक्टर नरेंद्र कुमार की हत्या का मामला।

करनाल के रहने वाले सब इंसपेक्टर नरेंद्र कुमार की रोहतक कोर्ट परिसर के बहार अज्ञात हमलावरों ने वीरवार को गोली मारकर हत्या कर कर थी।

इस मामले में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने कहा कि पुलिसकर्मी की हत्या करने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। शहीद हुए उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार के परिजनों को हरियाणा सरकार की तरफ से 30 लाख और बैंक की तरफ से 30 लाख समेत 60 लाख की राशि दी जाएगी। ये जानकारी उन्होनें करनाल हांसी रोड स्थित शिवपुरी में रोहतक में शहीद हुए पुलिसकर्मी नरेंद्र कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। संधू ने कहा कि बड़े खेद का विषय है कि पुलिसकर्मी नरेंद्र कुमार डयूटी के दौरान शहीद हो गए। सब इंस्पेक्टर ने बहादुरी का परिचय दिया। अपनी जान की परवाह न करते हुए युवती को बचाने की कोशिश की। वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने युवती की सास को बचाया। डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ लोगों को राऊंडअप किया है।

 

 

Leave a comment