कार्टूनिस्ट बाला को मिली जमानत, सीएम पलानीसामी के खिलाफ छापा था कार्टून।

कार्टूनिस्ट बाला को मिली जमानत, सीएम पलानीसामी के खिलाफ छापा था कार्टून।

तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिला कोर्ट ने 36वर्षीय कार्टूनिस्ट जी. बाला उर्फ बालाकृणन को जमानत दे दी है। जमानत पर बाहर आए बाला का कहना है कि उन्होंने कोई मर्डर नहीं किया है और उन्होंने गलती नहीं की है कि उसके लिए अफसोस किया जाए। बाला ने कहा कि वे आगे भी कार्टून बनाना जारी रखेंगे। बता दें कि बाला को अपने कार्टून के विरोध में राज्य के मुख्यमंत्री पनालीसामी और पुलिस कमिश्नर का विरोध जताए जाने पर गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, बाला ने एक परिवार के आत्मदाह कोशिश करने के मामले में सरकार की आलोचन की थी और इस पर एक कार्टून बनाया था।

कब सामने आया था कार्टून?

  • जी बाला तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी का कार्टून बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया
  • जी बाला ने ये कार्टून 26 अक्टूबर को वेबसाइट पर पोस्ट किया था
  • पुलिस के मुताबिक इसमें सीएम पलानीस्वामी को असम्मानजनक तरीके से दिखाया गया था
  • इसके अलावा इसमें संदीप नंदूरी और सिटी पुलिस चीफ को भी दिखाया गया था
  • बाला के खिलाफ 1नवंबर को बाला के खिलाफ केस दर्ज किया गया
  • और पांच नवंबर को बाला को गिरफ्तार कर लिया गया
  • चेन्नई प्रेस क्लब ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया

परिवार ने क्यों की थी आत्महत्या?

  • जिस परिवार के आत्महत्या करने के ऊपर ये कार्टून बनाया गया है
  •  उस परिवार को कथिततौर पर साहूकार परेशान कर रहे थे
  • साहूकारों की प्रताड़ना से तंग आकर एक मुथु नाम के शख्स ने पत्नी, दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली 

बता दें कि इसी तरह की कार्रवाई जाने माने कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी के खिलाफ भी हो चुकी है,फ्रांस की मशहूर पत्रिका शार्ली एब्दो विवादित कार्टून छापने के बाद आतंकियों के निशाने पर आ गई थी और पत्रिका के ऑफिस में आतंकियों ने धुंआधार गोलियां बरसा दी थी जिसमें करीब 12 लोगों की जान गई थी 

Leave a comment