आज घोषित हो सकती है 10th 12th के री-एग्जाम की तारीख।

आज घोषित हो सकती है 10th 12th के री-एग्जाम की तारीख।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) जल्द ही 10वीं की गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा की तिथियों का ऐलान करेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE शुक्रवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकता है। वेबसाइट पर उपलब्ध प्रेस रिलीज के मुताबिक, तारीखों का ऐलान इसी सप्ताह के अंत तक हो सकता है। गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि परीक्षा कब होगी यह CBSE तय करेगा।
 
आपको बता दें कथित प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी विक्की को हिरासत में लिया था। हालांकि मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी शख्स का नाम विक्की है और वह दिल्ली के राजिंदर नगर, सेक्टर 8 में एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाता है। पुलिस इस मामले में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। झारखंड में पुलिस ने पूछताछ के लिए 6 छात्रों को हिरासत में लिया। पुलिस को इनके पेपर लीक मामले में संलिप्त होने पर शक है। इस साल CBSE की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 28 लाख छात्र सम्मिलित हुए हैं।
 

Leave a comment