विकास के नाम पर फर्ज़ीवाड़ा।

विकास के नाम पर फर्ज़ीवाड़ा।

पंजाब के कोटकपूरा में प्रशासनिक अनदेखी के चलते, ग्रामीण गंदगी और मच्छरों का आतंक झेलने को मजबूर हैं। हैरानी की बात ये है कि गलियों और छप्पड़ों की सफाई के लिए आए 70 लाख रुपए भी कहां खर्च किए गए,

उसका भी कोई हिसाब नहीं है। मामला कोटकपूरा के वांदर जटाना गांव का है, घरों से निकलने वाला गन्दा पानी छप्पड़ों में जा रहा है, जिसके चलते छप्पड़ के पानी में न सिर्फ मच्छर पैदा हो रहे हैं, बल्कि बीमारियों फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। संबंधित मामले में ग्रामीणों का कहना था कि  प्रशाशन और सरपंच की अनदेखी और लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की तरफ से 70 लाख छप्पड़ और गलियों की मरम्मत के लिए भेजे गए थे। जिससे छप्पड़ों में डिसपोसल पाइप तो डाली गई, लेकिन सरपंच ने डिस्पोज़ल मोटर नहीं लगाई। वहीं ग्रामीणों ने मामले में जांच के साथ, समस्या के जल्द समाधान की मांग की है।

 

Leave a comment