बुमराह, शमी और इशांत की तिकड़ी ने तोड़ा 34 साल पुराना रेकॉर्ड।

बुमराह, शमी और इशांत की तिकड़ी ने तोड़ा 34 साल पुराना रेकॉर्ड।

क्रिकेट की दुनिया में एक दौर में वेस्ट इंडीज फास्ट बोलरों की तूती बोलती थी। एक दौर में माइकल होल्डिंग, मैल्कम मार्श और जोएल गार्नर की आग उगलती बॉलों का सामना करने वाले बल्लेबाज थर-थर कांपते थे।

लेकिन वह बीते दौर की बात है आज फास्ट बोलिंग में टीम इंडिया की धार का कोई सानी नहीं है। बीते एक साल में विदेशों में क्रिकेट खेल रहे भारतीय फास्ट बोलरों ने वेस्ट इंडीज फास्ट बोलरों का 34साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया है। जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने एक कैलेंडर साल में 131विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इस तिकड़ी ने वेस्ट इंडीज की तिकड़ी (मार्श, होल्डिंग और गार्नर) के 1984में बनाए 130विकेट के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है।

साल 1984में वेस्ट इंडीज के इन तीनों फास्ट बोलरों की तिकड़ी ने एक साल में मिलकर 130विकेट लिए थे। इसके बाद से अब तक किसी भी टीम के तीन फास्ट बोलर मिलकर एक कैलेंडर साल में 130विकेट का यह आंकड़ा नहीं छू पाए थे। लेकिन इस साल भारतीय तिकड़ी ने इस आंकड़े को पार कर नया रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

टीम इंडिया के लिए इस साल जसप्रीत बुमराह ने 9टेस्ट खेलकर 46विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं उनके दूसरे जोड़ीदार मोहम्मद शमी (12टेस्ट में) ने भी इतने ही विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन उन्होंने 46विकेट पूरे करने के लिए बुमराह से 3टेस्ट ज्यादा खेले हैं। इसके अलावा इशांत शर्मा ने 11टेस्ट मैच खेलकर 39विकेट अपने नाम किए।

 बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेंगे : क्लार्क

एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली फास्ट बोलरों की तिकड़ी की बात करें, तो इस मामले में भारत, वेस्ट इंडीज के बाद तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीकी टीम का नाम आता है। साल 2008  में साउथ अफ्रीका के लिए मोर्ने मोर्केल, मकाया नितिनी और डेल स्टेन की तिकड़ी ने मिलकर 124 विकेट अपने नाम किए थे।

 

Leave a comment