नशे में ‘उड़ता पंजाब’, गुरदासपुर में बीएसएफ ने बरामद की 55 किलो हेरोइन।

नशे में ‘उड़ता पंजाब’, गुरदासपुर में बीएसएफ ने बरामद की 55 किलो हेरोइन।

पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने कलानौर के पास से 55 किलो हेरोइन और दो .32 रिवॉल्वर बरामद किए हैं। हेरोइन को कई पैकेट में बरामद किया गया है।प्रत्येक पैकेट का वजन एक-एक किलो है। बीएसएफ के जवानों ने पंजाब में पाक सीमा से इस साल अब तक करीब 100 किलो हेरोइन जब्त किया है।डीएसपी गुरबंश सिंह बैंश ने बताया कि बुधवार करीब शाम साढ़े 6बजे तीम पाकिस्तानी तस्करों को देखा गया। जिसके बाद बीएसएफ ने नजर रखना शुरू किया वहीं चेतावनी दिए जाने के बाद तस्कर भागने में सफल हो गए। इस दौरान पाकिस्तान तस्करों पर फायरिंग भी की गई।कुछ दिन पहले सीमा सुरक्षा बल ने गुरदासपुर सेक्टर के पंजग्रेन सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा घेरा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच विशेष तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान बल के जवानों ने मिट्टी में दबा हुआ छह पैकेट हेरोइन बरामद किया था। बरामद प्रत्येक पैकेट का वजन एक-एक किलो थी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 30करोड़ रुपये आंकी गई थी।

Leave a comment