शादी के लिए पैसे जुटाने वाला गिरफ्तार।

शादी के लिए पैसे जुटाने वाला गिरफ्तार।

 
जीआरपी ने चेकिंग के दौरान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट और झपटमारी की कई वारदातों का खुलासा किया है।
बदमाशों के पास से 4 मोबाइल और 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों बदमाशों को जीआरपी पहले भी जेल भेज चुकी है। एक बदमाश ने बताया कि जेल से छूटने के बाद से वह अपनी शादी के लिए पैसा जमा करने के लिए लूटपाट कर रहा था।
 
एसओ GRP सोमवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को गाजियाबाद स्टेशन पर चेकिंग के दौरान टीम ने किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे शातिर मोनू और रोहित को गिरफ्तार किया। दोनों ने पिछले साल मई में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में हथियारों के बल पर 1 लाख 20 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था। इन्होंने 8 दिन पहले देहरादून शताब्दी ट्रेन में एक महिला से बैग चुरा लिया था। तीन दिन पहले भी दोनों ने चलती ट्रेन से एक युवक से मोबाइल छीन लिया था। 
 
एसओ ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं और वर्ष 2014 में लूट के मामलों में जेल भी जा चुके हैं। मोनू ने पूछताछ में बताया कि जेल से छूटने के बाद से वह अपनी शादी के लिए पैसे जमा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था। दोनों ने लूट की दर्जनभर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। 

Leave a comment