रोडवेज की ‘रफ्तार’ पर ब्रेक।

रोडवेज की ‘रफ्तार’ पर ब्रेक।

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी राज्य में 700 निजी बसें लाने के सरकार के फैसले के खिलाफ कर्मचारियों की हड़ताल आज भी जारी है जिससे प्रदेश की परिवहन व्यवस्था पूरी तरह चरमा गई है और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रोडवेज डिपो के वरिष्ठ प्रधान ने बताया कि निजी बसें चलाने का राज्य सरकार का फैसला गलत है। रोडवेज की बसें 30 रुपये प्रति किमी के हिसाब से चल रहीं हैं। निजी बसों को 45 रुपये प्रति किमी खर्च कर चलाने की क्या आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि आज राज्य सरकार ने निजी बसों के संचालन के फैसले को वापस नहीं लिया तो प्रदेश स्तर पर होने वाली हड़ताल अनिश्चितकालीन में परिवर्तित हो जाएगी।हरियाणा में दूसरे दिन रोडवेज की हड़ताल से चरमराई परिवहन व्यवस्था,700 बसों को रोडवेज बेड़े में शामिल करने का विरोध जारी कल कई जगह पुलिस-कर्मचारियों की हुई झड़प।

Leave a comment