नहीं रहे 'लगान' फिल्म के ईश्वर काका, लंबी बीमारी के बाद जयपुर में ली आखिरी सांस

नहीं रहे 'लगान' फिल्म के ईश्वर काका, लंबी बीमारी के बाद जयपुर में ली आखिरी सांस

श्रीवल्लभ व्यास कई सालो से हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे थे साथ ही उन्हें पैरेलिसिस भी हो गया था जिसके कारण रविवार को उन्होंने जयपुर में आखिरी सांसे लीं.

आमिर खान की फिल्म 'लगान' में ईश्वर काका का यादगार रोल करने वाले मशहूर अभिनेता श्रीवल्लभ व्यास का जयपुर में निधन हो गया है. श्रीवल्लभ व्यास कई सालों से हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे थे साथ ही उन्हें पैरालिसिस ने भी अपना शिकार बना लिया था. लंबे वक्त तक बीमारियों से लड़ने के बाद आज उन्होंने जयपुर में आखिरी सांसे लीं.

हाई ब्लड प्रेशर और पैरालिसिस के चलते श्रीवल्लभ व्यास को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनका आज निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो करीब दो सालों से पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर में रह रहे थे.

फिल्मों की बात करें तो श्रीवल्लभ व्यास ने करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई टेलीविज़न सीरियलों में भी अहम किरदार निभाएं हैं. इतना ही नहीं वो थिएटर भी करते थे और नॉन-हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने यादगार काम किया. 2008 में उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद से वो लगातार बीमार चल रहे थे और उन्होंने ब्रेक लिया था.

बता दें कि उन्होंने केतन मेहता कि फिल्म 'सरदार' में मोहम्मद अली जिन्नाह का किरदार अदा किया  था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी.

 

 

Leave a comment