2019 चुनाव के लिए तैयार की जायेगी रणनीति।

2019 चुनाव के लिए तैयार की जायेगी रणनीति।

केंद्र की सत्ता के फाइनल मुकाबले से पहले सेमीफाइनल में मिली करारी हार से लगे झटके को भूल BJP ने मिशन 2019 के लिए सारी ताकत झोंकने का मन बनाया है।

जिसके चलते पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी पदाधिकारियों, राज्य प्रभारियों और संगठन मंत्रियों के साथ राष्ट्रव्यापी बूथ योजना पर सात घंटे की समीक्षा करेंगे। बैठक में पीएम के भी शामिल रहने की भी उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि नतीजे से लगे झटके के तत्काल बाद मैराथन बैठक बुला कर मोदी-शाह पार्टी का आत्मविश्वास बनाए रखने के अलावा अभी से लोकसभा चुनाव की ठोस तैयारी शुरू कर देना चाहते हैं। इस बैठक में मंगलवार को आए पांच राज्यों के नतीजे पर चर्चा होगी। इसके अलावा खासतौर पर बड़ी संख्या में नोटा को विकल्प के रूप में चुनने, किसान वर्ग के बीच बढ़ती नाराजगी और अचानक बढ़े कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सियासी कद के काट की रणनीति भी तैयार करेगी। दरअसल बीजेपी को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में करीब 13लाख मतदाताओं ने नोटा को विकल्प के रूप में आजमाया। इनमें से ज्यादातर भाजपा समर्थक मतदाता थे।

 

Leave a comment