लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी।

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी।

चंडीगढ़ में बीजेपी  अध्यक्ष अमित शाह की जींद रैली के बाद अब पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश में संगठन और सरकार के पेंच कसने आ रहे हैं।

करनाल और कुरुक्षेत्र में पदाधिकारियों और वर्करों से फीडबैक लेने के बाद वह आज चंडीगढ़ में कई बैठकें करेंगे। सुबह से शुरू होकर बैठकों का दौर रात 8-9 बजे तक चलने के आसार हैं। आपकों बता दे कि यह पहला मौका नहीं है जब विजयवर्गीय बैठकें लेने आ रहे हैं। 2014 के विधानसभा चुनावों के दौरान वे हरियाणा के चुनाव प्रभारी भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चंडीगढ़ आ रहे हैं।

बीजेपी के मीडिया चीफ राजीव जैन ने कहा कि प्रदेश में हर तीन माह में महामंत्री इस तरह की बैठकें लेते ही हैं। दोपहर 2 बजे से प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्षों की बैठक, फिर 4 बजे से  प्देश पदाधिकारियों, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्षों के साथ-साथ विधायकों के साथ बैठक होगी। शाम 6.30 बजे से मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ अहम बैठक करेंगे।

Leave a comment