बीजेपी को झटका ।

बीजेपी को झटका ।

लद्दाख से बीजेपी सांसद थुपस्टान छिवांग ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के अलावा लोकसभा सांसद के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। छिवांग ने स्वास्थ्य को त्यागपत्र देने का कारण बताया है।

2014में 36वोटों से जीत दर्ज कर छिवांग ने बीजेपी के लिए पहली बार लद्दाख में इतिहास रचा था। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना ने पुष्टि की है कि लद्दाख से बीजेपी सांसद ने पार्टी से अपना त्यागपत्र देने के अलावा लोकसभा सांसद पद से भी अपना इस्तीफा दे दिया है। रैना के अनुसार, छिवांग ने उन्हें पत्र लिखकर इस बारे में सूचित किया है। छिवांग ने कहा है कि वह सार्वजनिक जीवन को छोड़ अब आध्यात्मिक जीवन जीना चाहते हैं। ऐसे में उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर किया जाए। रैना के अनुसारलद्दाख लोकसभा सीट से छिवांग के इस्तीफे पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन फैसला लेंगी। हालांकिBJPसूत्रों की माने तो पिछले काफी अरसे से थुपस्टान छिवांग भाजपा से अलग-थलग चल रहे थे।

 

Leave a comment