BJP नेता के घर बमबाजी-फायरिंग का मामला।

BJP नेता के घर बमबाजी-फायरिंग का मामला।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के शहर प्रयागराज में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजू शुक्ला के घर बमबाजी और फायरिंगके मामले में पुलिस को सफलता मिली है।

कर्नलगंज पुलिस की टीम ने जब इलाहाबाद यूनिवर्सिटीके ताराचन्द्र हॉस्टल में छापेमारी की तो वहां हड़कम्प मच गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 20 हज़ार के इनामी बदमाश आकाश सिंह औरएक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके सेकरीब पांच किलो बारूद, कईज़िन्दा बम, बम बनाने के उपकरण समेत एक पिस्टल, दो ज़िन्दा कारतूस औरदो मैगजीन बरामद की।

आपकों बता दें कि बुधवार रात को बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजू शुक्ला के घर बमबाजी और फायरिंग हुई थी. कुछ अज्ञात हमलावरों ने बमबाजी और फायरिंग करने के बाद उनकी कार में तोड़फोड़ की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। राहत की बात यह रही कि इस हमले में किसी को चोट नहीं आईफिलहालइलाहाबाद विश्विद्यालय के ताराचंद्र हॉस्टल मेंअसलहे और बम मिलने से एक बार फिर से पुलिस औरइलाहाबाद विश्विद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे। आखिर इतनी बड़ी मात्रा में छात्रावासों से मौत के जखीरे आए कहां से और हॉस्टल की गतिविधियों पर क्या विश्विद्यालय प्रशासन की नज़र नहीं है।

 

Leave a comment