बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने इसका ऐलान किया. जिसमें प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिये बीजेपी द्वारा सभी पांचों सीटों पर घोषित उम्मीदवारों में दो नये चेहरों पर दांव खेला गया है. जिनमें से एक वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट हैं और दूसरे तीरथ सिंह रावत पूर्व में प्रदेश की कमान संभाल चुके हैं.

फिलहाल प्रदेश की पांचों सीटों पर काबिज बीजेपी ने हालांकि, तीन अन्य सीटों पर अपने पुराने दिग्गजों, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, पर ही भरोसा जताया है. पार्टी द्वारा घोषित नये उम्मीदवारों में से भट्ट को नैनीताल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी की जगह उतारा गया है. जबकि रावत पौड़ी गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के स्थान पर मोर्चा संभालेंगे.

 आपको बता दे कि इस बार चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे. और वोटों की गिनती 23 मई को होगी. उत्तर प्रदेश, बंगाल और बिहार में सभी सात चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 11 अप्रैल को यूपी समेत 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग होंगी, जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च है. 18 अप्रैल को दूसरे, 23 अप्रैल को तीसरे, 29 अप्रैल को चौथे, 6 मई को पांचवें, 12 मई को छठे और 19 मई को 7वें यानी आखिरी चरण के लिए वोटिंग होनी है.

Leave a comment