बिहार के बेगूसराय में कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के दौरान भगदड़, 3 लोगों की मौत।

बिहार के बेगूसराय में कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के दौरान भगदड़,  3 लोगों की मौत।

बिहार के बेगूसराय जिले में कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के दौरान भगदड़ मचने से 3लोगों की मौत हो गई।वहीं इस हाइसे में 10लोग घायल भी हो गए। बता दें कि आज कार्तिक पूर्णिमा है. इसे त्रिपुरी पूर्णिमा या गंगा स्नान की पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।इसी वजह से लाखों लोग बेगूसराय के‍ सिमरिया घाट पर गंगा स्नान करने के लिए जमा हुए थे।सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।वहीं बेगूसराय के बीजेपी सांसद भोला सिंह ने दरोगा समेत 7लोगों के मरने का दावा किया है और मामले की जांच की मांग की है।भोला सिंह के मुताबिक भगदड़ के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार जिम्मेदार है।बिना तैयारी के कुम्भ का मेला आयोजित किया गया

बिहार के बेगूसराय स्थित सिमरिया घाट पर हुई भगदड़ मे तीन की मौत के बाद पक्ष-विपक्ष की राजनीति गरमा गई है। सीएम नीतीश कुमार ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उधर, विपक्ष ने घटना के लिए सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है। किसने क्‍या कहा, आइए देखें।पूर्व डिप्‍टी सीएम व राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने हादसे को लेकर ट्वीट किया। उन्‍होंने मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना की। साथ ही आरोप लगाया कि प्रशासनिक स्तर पर भी भीड़ को देखते हुए कोई खास इंतजाम नहीं थे। घटना की जिम्‍मेदारी नीतीश सरकार को लेनी चाहिए।जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा स्‍नान के दौरान बेगूसराय के सिमरिया घाट पर लाखों लोगें की भीड़ उमड़ रही थी। इसी बीच प्रशासनिक अव्यवस्था एवं पुलिस की लापरवाही के कारण काली स्थान मंदिर के समीप स्थित हनुमंत चौक पर शनिवार की सुबह भगदड़ मच गयी। इसमें कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10घायल हो गए।

 

Leave a comment