बांग्लादेश जीता पर मैदान पर भिड़े खिलाड़ी।

बांग्लादेश जीता पर मैदान पर भिड़े खिलाड़ी।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को हुए टी20 मैच के दौरान माहौल काफी गरम रहा। इस मैच के दौरान दो बार ऐसा कुछ हुआ, जिनके कारण श्रीलंकाई और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच हाथापाई होते-होते रह गई।
इस मैच के दौरान खिलाडियों द्वारा अपने प्रतिद्वंदवियों को न केवल गलत तरह से उंगली दिखाई गई बल्कि अक्रामकता, धक्का-मुक्का और ड्रेसिंग रूम के शीशे तक तोड़ दिए गए। पहली घटना की बात करें तो बांग्लादेशी खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर थे। अंपायर द्वारा श्रीलंकाई गेंदबाज इसुरु उदाना की गेंद को नो बॉल न देने के बाद माहौल पहले ही गरम हो चुका था। इसी एक बांग्लादेशी सबस्टीट्यूट अपने खिलाड़ियों के लिए मैदान पर ड्रिंक लेकर आया।
 
अंपायर द्वारा नॉ बॉल ने देने को लेकर बांग्लादेश खिलाड़ी पहले से ही नाराज थे कि तभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों और बांग्लादेशी सबस्टीट्यूट नरुल हसन के बीच बहसबाजी हो गई। नरुल हसम को धक्का दिया गया। हालांकि यह धक्का ज्यादा तेज नहीं था लेकिन इस प्रकार का व्यवहार खेल के मैदान के लिए उचित नहीं है। इतना ही नहीं श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों ने नरुल हसन का बाउंड्री के बाहर तक पीछा किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तबतक बहसबाजी होती रही।
 
वहीं जब बांग्लादेश ने यह मैच जीत लिया तो दोनों टीमें फील्ड से बाहर निकल रही थीं। इसी बीच श्रीलंकाई खिलाड़ी कुशल मेंडिस बांग्लादेशी खिलाड़ियों के समूह में किसी की तरफ इशारा करते हुए उसे चिल्लाकर चिढ़ाने लगे। इस मामले को लेकर भी काफी विवाद हुआ, जिसके बाद कुछ वरिष्ठ बांग्लादेशी खिलाड़ी और अंतरिम कोच कॉर्टनी वॉल्श तनाव को शांत कराने की कोशिश की।

Leave a comment