बहादुरगढ़ में स्थित पाइप फैकट्ररी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बहादुरगढ़ में स्थित पाइप फैकट्ररी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बहादुरगढ़ में वेतन दिए जाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने की पाइप फैक्ट्ररी के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल। कर्मचारियों का आऱोप है कि फैक्ट्ररी मालिक ने  पिछले 4 महीने का वेतन, 2 साल का पीएफ और बोनस तक नहीं दिया है। 

बहादुरगढ़ में जानी मानी पाइप फैक्ट्री अलोयड स्ट्रिप्स लिमिटेड में वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने फैक्ट्री के अंदर से बाहर जाने वाले सामान के ट्रकों को भी रोक दिया है और वेतन नहीं मिलने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी भी दी है। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना है की फैक्ट्री मालिकों ने उनका पिछले 4 महीने का वेतन, करीब 2 साल का पीएफ और बोनस नहीं दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने बीच में ही फैक्ट्री बंद कर सामान शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। कर्मचारी इसी बात से नाराज हैं । उन्होंने फैक्ट्री मालिकों से कर्मचारियों का बकाया वेतन जल्द से जल्द देने की मांग की है । वही कंपनी पर बहादुरगढ़ के स्थानीय ट्रांसपोर्टरों का भी करीब 2 करोड रुपए का भाड़ा बकाया है। जिसे भी कंपनी पिछले लंबे समय से देने के वायदे तो कर रही है, लेकिन ट्रक मालिकों को अब तक उनका किराया नहीं दिया गया है। ट्रांसपोर्टरों में भी कंपनी मालिकों के खिलाफ रोष बना हुआ है । उन्होंने भी फैक्ट्री के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है। फैक्ट्री के अकाउंटेंट का कहना है कि बैंक का कर्ज ज्यादा होने के कारण बैंक ने फैक्टरी के खाते सील कर दिए हैं। जिस कारण कर्मचारियों को तनख्वाह देने में परेशानी हो रही है। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों का बकाया वेतन जल्द से जल्द देने की बात भी कही। लेकिन कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। वही हालात को काबू में रखने के लिए भारी पुलिस बल भी फैक्ट्री के पास तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि फैक्ट्री की हालात को काबू में रखने के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई है। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। और सभी पक्षों की बातचीत के जरिए समाधान निकाला जाएगा।

 

Leave a comment