यूपी में स्वास्थ्य महकमे का बुरा हाल।

यूपी में स्वास्थ्य महकमे का बुरा हाल।

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे का बुरा हाल है। बरेली के महिला जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।

यहां एक गर्भवती महिला दर्द से ऑटो में चीखती रही, लेकिन डॉक्टरों का दिल नही पसीजा। आखिरकार, ऑटो में ही महिला की डिलीवरी हो गई। इज्जतनगर के पीरबहोड़ा निवासी नसीमुद्दीन की पत्नी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। नसीमुद्दीन ऑटो में अपनी पत्नी को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचा। नसीमुद्दीन का आरोप है कि करीब एक घंटे से उसकी पत्नी जिला महिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने ऑटो में प्रसव पीड़ा से चीख रही थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन की तरफ से किसी ने सुध नहीं ली। आखिरकार ऑटो में ही उसकी डिलीवरी हो गई।इस मामले को लेकर जिला अस्पताल की डॉक्टर और CMS का कहना है कि नसीमुद्दीन झूठ बोल रहा है। उसे आए हुए 5 मिनट ही हुए थे। यह कोई नई बात नहीं है। जब कभी गरीबों को इलाज की जरूरत होती है तो सरकारी अस्पताल के डॉक्टर गरीबी का मजाक बनाते हैं। वे मनमर्जी से उनका इलाज करते हैं। अगर, मामला कभी बिगड़ता है तो इस कमी का ठीकरा मीडिया पर फोड़ देते हैं। इससे पहले भी बरेली के इस अस्पताल में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। हर घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य महकमा जांच की बात कहता है, लेकिन सबक सीखने की कोशिश नहीं करता है।

 

Leave a comment