आश्रम में रहने वाली लड़कियों की लोहड़ी मनाई

आश्रम में रहने वाली लड़कियों की लोहड़ी मनाई

सर्व नौजवान सभा फगवाड़ा की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व कन्याओं का सम्मान करो अभियान के तहत लोहड़ी को समर्पित समारोह का आयोजन प्रकल्प प्रमुख सुच्चा घेड़ा जर्मन की अगुआई में गुरु नान

फगवाड़ा: सर्व नौजवान सभा फगवाड़ा की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व कन्याओं का सम्मान करो अभियान के तहत लोहड़ी को समर्पित समारोह का आयोजन प्रकल्प प्रमुख सुच्चा घेड़ा जर्मन की अगुआई में गुरु नानक मिशन नेत्रहीन एवं वृद्ध आश्रम सपरोड़ में सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह की देखरेख में करवाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि केरूप में एसएसपी कपूरथला संदीप कुमार शर्मा व विशेष अतिथि के तौर पर पवन कुमार बीसला एएसई पावरकॉम जालंधर, सांई पप्पल शाह भरोमजारा, लेखक गुरमीत पलाही, पार्षद हुसन लाल, बलजिन्द्र सिंह ठेकेदार, बीबी सरबजीत कौर उपस्थित थे। समारोह के दौरान ग्यारह नवजात बच्चियों व आश्रम में रहने वाली 10 लड़कियों की लोहड़ी डालने के अलावा बारहवीं की परीक्षा के दौरान पंजाब में प्रथम स्थान हासिल करने वाली होनहार छात्रा ऋचा घेड़ा, खेलों में प्रतिभा के जौहर दिखाने पर मनप्रीत कौर तथा सुमनदीप कौर दोनों पॉवर लिफ्टर को दोशाला, किट व समृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। सभा की ओर से लड़कियों को सूट, गच्चक, मूंगफली व रेवड़ियां आदि के अलावा शगुन भी दिया गया इस मौके पर एसएसपी संदीप शर्मा ने कहा कि हमें लड़कों की तरह ही लड़कियों की लोहड़ी डालनी चाहिए। पवन कुमार बीसला ने समारोह के लिए सभा की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लड़कियों की उच्च शिक्षा के बिना समाज तरक्की नहीं कर सकता। सांई पप्पल शाह ने कहा कि सर्व नौजवान सभा समाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभा रही है। सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह ने पीडी सुच्चा घेड़ा तथा गणमान्य का आभार व्यक्त किया। सभा की ओर से गणमान्य, मुख्य अतिथियों तथा सहयोगियों को सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन मास्टर हरजिन्द्र गोगना ने किया। इस अवसर पर एसएचओ सदर लखबीर सिंह, कुलदीप सिंह सरपंच, बीबी प्रितपाल कौर तुली, लेखक गुरमीत पलाही, बीएच खान, तेजविन्द्र दोसांझ, राजिन्द्र घेड़ा समाज सेवक, डा. विजय कुमार, बिक्रमजीत वालिया, ओंकार जगदेव, पंजाबी गायक मनजीत मेवी, मास्टर हरजिन्द्र गोगना, जुनेश जैन, रवि चौहान, हरविन्द्र सैनी, आरपी शर्मा, हैप्पी ब्रोकर, निर्मलजीत काला, नवीन धुन्ना बीके रत्तु, डॉ. रविन्द्र कुमार, संदीप दीपा, अनूप दुग्गल, जसविन्द्र भगतपुरा के अलावा आश्रम के मैनेजर मुख्तयार सिंह, प्रधान सुखदेव सिंह बाहिया, चरणजीत शेरगिल सचिव, अमरजीत सिंह चहेड़ू, ज्ञानी भजन सिंह सपरोड़, मनदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a comment