10 मार्च को लोकसभा चुनाव का ऐलान

10 मार्च को लोकसभा चुनाव का ऐलान

10 मार्च को लोकसभा चुनाव का ऐलान

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है.17वीं लोकसभा के लिए 7 चरणों में चुनाव होगा.11 अप्रैल को चुनाव शुरू होकर 19 मई तक मतदान होगा जबकि 23 मई को नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुरेश अरोड़ा ने कहा कि इस बार सभी बूथों पर पोलिंग के दौरान वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी हर उम्मीदवार को देनी होगी. उन्होने कहा कि 1950 पर फोन कर और SMS के जरिए वोटिर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते हैं. साथ ही इस बार ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर भी होगी. कुल 10 लाख बूथों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है और यदि कोई प्रत्याशी या राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.

Leave a comment