चाइनीज मांझे से गई मासूम बच्चे की जान।

चाइनीज मांझे से गई मासूम बच्चे की जान।

रविवार शाम को विद्याधर नगर के सेक्टर-1 के पार्क में खेल रहे पार्थ उर्फ खुश अग्रवाल के गले में अचानक मांझा आकर उलझा और कट लग गया वह बेहोश होकर पत्थर पर गिर पड़ा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया इलाज के दौरान अस्पताल में पार्थ की मौत हो गई।

14 जनवरी को पूरे देश में धूमधाम से मकर संक्रांति मनाई जा रही है, लेकिन आज का ये मौका एक घर में मातम का दिन बन गया। राजस्थान के जयपुर में 6 साल के बच्चे के गले में अचानक मांझा उलझा और कट लग गया बेहोश होकर पत्थर पर गिरने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया ना जा सका।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर के पुराना विद्याधर नगर में चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे दो भाइयों- मुबारक व आसिफ अली को गिरफ्तार किया इनसे चाइनीज मांझे की 3 चरखियां मिली राजस्थान में चाइनीज मांझे के उपयोग के खिलाफ यह पहली कार्रवाई बताई जा रही है।

चाइनीज मांझे की वजह से हो रही जनहानि और अन्य दुर्घटनाओं के मद्देनजर धरपकड़ के लिए अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश हैं, लेकिन यह ना काफी साबित हो रहे हैं। जगह-जगह दुकानदारों को चाइनीज मांझा नहीं बेचने के लिए पाबंद किया गया है, लेकिन फिर भी धड़ल्लेसे इसकी बिक्री चल रही है। यही कारण है कि मांझा न सिर्फ दुकानदार बेच रहे हैं बल्क‍ि लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि एनजीटी ने एक मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली सहित पूरे देश में मांझे (कांच के टुकड़े लगे हुए पतंग उड़ाने के विशेष धागे) के इस्तेमाल और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगा दिया था। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा था कि यह बहुत जानलेवा साबित हो रहा है। दावा किया गया था कि सिर्फ पिछले दो सालों में ही कम से कम 50 लोगों की मौत मांझे से गला कट जाने से हो चुकी है।

Leave a comment