रिश्ते सुधारने की कोशिश में जुटे हुए हैं अमित शाह।

रिश्ते सुधारने की कोशिश में जुटे हुए हैं अमित शाह।

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद आज अमित शाह चंडीगढ़ पहुंच रहे है। जहां पर वो अकाली दल के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात करेंगे।

इस मुलाकात के जरिए पंजाब की ताजा राजनीतिक हालत और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है।बीजेपी अध्यक्ष और बादल की मुलाकात दोपहर साढ़े 12 बजे होगी। इसके बाद शाह पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शाम साढ़े 6 बजे गुरुद्वारा जाएंगे।गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्षी दल आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट हो रहे हैं। जबकि बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती दूसरे दलों को जोड़ने से ज्यादा अपने सहयोगियों को साधकर रखने में है।  देश के 4 लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद जिस तरह से एनडीए के सहयोगी दलों ने एक के बाद एक बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ अपनी नाराजगी जतानी शुरू की है। इससे बाद से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहयोगी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं।

 

 

Leave a comment