जींद में अमित शाह की रैली आज,बीजेपी के मिशन-2019 का करेंगे आगाज।

जींद में अमित शाह की रैली आज,बीजेपी के मिशन-2019 का करेंगे आगाज।

2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। इसकी पहली कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी आज जींद में हुंकार रैली का आयोजन किया है।

अमित शाह की अगुवाई में आज हरियाणा के जींद में एक लाख बाइकों की रैली निकाली जाएगी, जिसके बाद अमित शाह रैली को संबोधित भी करेंगे। सैकड़ों सुरक्षा कर्मी जींद में तैनात किए गए हैं, अर्द्धसैनिक बलों की 42 कंपनियां तैनात की गई हैं।इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को जींद में मोटरसाइकिल चला कर युवा हुंकार रैली की तैयारियों की जायजा लिया।

सत्तारूढ़ भाजपा रैली में कम से कम एक लाख मोटरसाइकिलें आएंगी य़ मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से उतरकर मोटरसाइकिल चलाते हुए रैली स्थल तक गए। उनके साथ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ.पी. धनकड़ और अन्य लोग थे आपकों बता दे कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नई बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर रैली स्थल तक पहुंचेंगे। उनके सारथी होंगे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला।

हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद हेलमेट के साथ बराला के पीछे बुलेट पर बैठकर 580 मीटर दूर स्टेज तक पहुंचेंगे। इसके पहले बराला टोहाना से समर्थकों के साथ बाइक पर जींद पहुंच चुके होंगे। शाह का हेलीकॉप्टर 12 बजे के बाद उतरेगा, इसलिए बराला 10 बजे तक जींद पहुंच जाएंगे।

इसके साथ ही जींद बाइक रैली में शामिल होने के लिएसीएम मनोहर लाल खट्टर के लिए स्पेशल Bullet Bike तैयार की गई है। सीएम मनोहर लाल फिल्म शोले में दिखाई गई जय वीरू जैसी बाइक पर सवार होंगे। करनाल के PWD रेस्ट हॉउस से सीएमकैथल रोड स्तिथ राजघराना गार्डन से सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ रैली स्थल पर पहुंचेंगे। 

Leave a comment