दिल्ली हाई कोर्ट ने अमानतुल्लाह को दी जमानत।

दिल्ली हाई कोर्ट ने अमानतुल्लाह को दी जमानत।

चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को आरोपी विधायक अमानतुल्ला खान को ये कहते हुए जमानत दे दी कि अमानतुल्ला को 20 दिन से ज्यादा कैद में रखा जा चुका है 

और अब उन्हें कस्टडी में रखने की जरूरत नहीं है।बता दें, पूरा मामला सोमवार 19 फरवरी रात का है, जब सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर कुछ योजनाओं पर चर्चा के लिए मीटिंग बुलाई थी, जिसमें अंशु प्रकाश भी शामिल हुए।शामिल होने के बाद अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया कि आप के एक विज्ञापन को पास कराने का उन पर दबाव डाला गया। उन्होंने जब मना किया तो दो विधायकों ने उन्हें कंधे पर हाथ रखकर वहीं बैठा दिया। दोबारा उठे तो गाल पर जोर से मारा।

पीठ पर भी घूंसे पड़े और गालियां दी गईं।उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद आप के दो विधायक अमानतुल्ला और प्रकाश जारवाल को मारपीट के आरोप में 20 और 21 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, जारवाल को कोर्ट ने 9 मार्च को ही जमानत पर रिहा कर दिया था।

 

Leave a comment