इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ पोल रिजल्ट के बाद बवाल-आगजनी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ पोल रिजल्ट के बाद बवाल-आगजनी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का परिणाम आने के बाद छात्रों ने जमकर बवाल हुआ.

जैसे ही परिणाम घोषित हुआ उसी समय विश्वविद्यालय के हॉलैंड हाल होस्टल के कई कमरों में आग लगा दी गई.करीब सात कमरों को आग के हवाले कर दिया गया.यहां तक कि होस्टल में खड़ी कई मोटर साईकिल में भी आग लगा दी गई.छात्रो के हंगामे को देखते हुए होस्टल के अंदर पुलिस भी जाने से बचती रही.काफी देर तक छात्र और पुलिस के बीच गुरिल्ला युद्ध चलता रहा.बवाल को काबू में करने के लिए पूरे शहर के थानों की फोर्स बुला ली गई। आरएएफ और पीएसी के जवान भी छात्रों का आक्रोश देख बैकफुट पर आ गए.एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ समेत कई थाने की फोर्स घंटों तक उपद्रवी छात्रों को समझाने का प्रयास करते रहे.बाद में भारी पुलिस ने स्थित को काबू किया और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग को बुझाया, लेकिन तब तक काफी सामान स्वाहा हो चुका था. परिणाम के बाद हुए भारी बवाल ने पुलिस के दावों की भी पोल खोल दी। पुलिस अधिकारी छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम करने का दावा कर रहे थे.

Leave a comment