राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार पर चौतरफा दबाव।

राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार पर चौतरफा दबाव।

राम मंदिर के मुद्दे पर देश में इन दिनों चर्चा गर्म है। सियासी गलियारे से लेकर संत समाज तक में राम मंदिर बनाने को लेकर बात चल रही है। केंद्र सरकार पर मंदिर निर्माण के लिए चौतरफा दबाव बनाया जा रहा है।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को देखते हुए भारी तादात में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इससे रामनगरी का माहौल गरमा गया है। अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद 25 नवंबर को धर्मसभा का आयोजन कर रही है। इसके साथ ही 25 नवंबर को ही शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या जाएंगे, 25 नवंबर को होने वाले धर्म सभा को लेकर राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने की मांग की जा रही है। धर्मसभा के मद्देनजर अखिलेश यादव ने अयोध्या में फौज तैनात करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में फौज लगाए क्योंकि बीजेपी वाले कुछ भी कर सकते हैं। बीजेपी को ना तो संविधान पर भरोसा है और ना ही सुप्रीम कोर्ट पर। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी का रुख भी इस मुद्दे पर साफ किया और कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के साथ रहेंगे। सरकार की ओर से अध्यादेश लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को माना जाना चाहिए, बता दें राम नगरी किले में तब्दील हो गई है।

 

Leave a comment