अगस्ता वेस्टलैंड डील में CBI को कामयाबी

अगस्ता वेस्टलैंड डील में CBI को कामयाबी

VVIP चॉपर अगस्ता वेस्टलैंड डील की जांच कर रही CBI को बड़ी कामयाबी मिली है.

लंबी कोशिशों के बाद आखिरकार इस डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया जा चुका है. दुबई जेल में बंद मिशेल प्रत्यर्पण के तहत भारत पहुंचा. दिल्ली लाए जाने के बाद उसे CBIकी विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. दिल्ली उतरते ही CBIने मिशेल को अपनी कस्टडी में ले लिया. मिशेल का मेडिकल परीक्षण भी किया गया है,, कुछ अन्य मामलों में दुबई की जेल में बंद मिशेल के भारत प्रत्यर्पण पर सुनवाई करते हुए पिछले महीने ही दुबई की अदालत ने निचली अदालत का फैसला बरकरार रखते हुए ये माना था कि मिशेल का भारत प्रत्यर्पण किया जा सकता है. कोर्ट ने मिशेल के वकीलों की गुहार खारिज करते हुए ये आदेश दिया था.

बता दें दिल्ली स्थित CBIकी विशेष कोर्ट मेंमिशेल को पेश किया जायेगा और उसके बाद डील से संबंध में पूछताछ की जाएगी.

Leave a comment