AAP को एक और बड़ा झटका,आशीष खेतान ने पार्टी से दिया इस्तीफा।

AAP को एक और बड़ा झटका,आशीष खेतान ने पार्टी से दिया इस्तीफा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी आज कल अपनों से जूझ रही है।

आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी से आशीष खेतान ने औपचारिक रूप से इस्तीफ़ा दिया। पूर्व पत्रकार और AAP नेता आशीष खेतान 2014 में नई दिल्ली लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और दिल्ली सरकार के दिल्ली डायलॉग कमिशन के उपाध्यक्ष रहे हैं। लंबे समय से पार्टी के कामों में शामिल नहीं हो रहे थे. मगर अब वह वकालत के पेशे से जुड़ गए हैं। आशीष खेतान पार्टी छोड़ने की इस खबर को ख़ारिज नहीं कर रहे बल्कि नज़रंदाज़ करने की बात कह रहे हैं और अपना ध्यान पूरी तरह लीगल प्रैक्टिस पर देने की बात कह रहे हैं। आशीष ने ट्वीट किया कि वो अभी पूरी तरह से लीगल प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहे और इस वक्त सक्रिय राजनीति में शामिल नहीं हैं।रिपोर्ट के मुताबिक आशीष दोबारा नई दिल्ली लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है। आपकों बतादें कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी में सब ठीक नहीं है। पंजाब में पार्टी नेता सुखपाल खैरा को AAP ने नेता विपक्ष पद से हटाया तो लंबे विवाद के बाद खैरा समर्थित पार्टी खेमे ने खैरा पार्टी का पंजाब का प्रमुख घोषित कर दिया। इन सबसे पता चलता है कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले AAP अपने और अपनों से जूझ रही है।

Leave a comment