धरने पर बैठी वर्कर्स-हैल्पर्स से बातचीत करने के निर्देश।

धरने पर बैठी वर्कर्स-हैल्पर्स से बातचीत करने के निर्देश।

चंडीगढ़ में मंत्री कविता जैन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और आंगनवाड़ी वर्कर्स, हैल्पर्स की मांगों के बारे में विचार-विमर्श किया।

मंत्री ने कहा कि वर्कर्स की भी गर्मी-सर्दियों की छुट्टियों को प्रति वर्ष के लिए नियमित करने को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उन्होंने राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में कंटेनर रखने के लिए विभागीय अधिकारियों से आवश्यकता अनुसार डिमांड भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने भारत सरकार की ओर से दिए जाने वाले एडीशनल चार्ज 50 रूपए को बढ़ाने के लिए केस बनाकर लाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आंगनवाड़ी भवनों का किराया आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स के अकांऊट में डालने में कोई एतराज नहीं है बशर्ते आंगनवाड़ी भवन में बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल,शौचालय आदि की व्यवस्था हो तथा वर्कर्स को समय पर किराया-समझौता जमा करवाना होगा।  महिला एवं बाल विकास मंत्री ने आंगनवाड़ी हैल्पर्स की मांग के अनुसार उनका ड्रैस कोड बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन आंगनवाड़ी केंद्रों में मरम्मत की जरूरत है उनका एस्टीमेट बनवाकर भिजवाएं ताकि इस बारे में जल्द कदम उठाया जा सके। बैठक के बाद उन्होंने पंचकूला मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठी वर्कर्स व हैल्पर्स से उनकी मांगों के बारे में बातचीत करने के निर्देश भी दिए।

Leave a comment