राज्यसभा के लिए आप के बागी खड़ा करेंगे चौथा उम्मीदवार।

राज्यसभा के लिए आप के बागी खड़ा करेंगे चौथा उम्मीदवार।

दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है 'आप' के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने राज्यसभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता के खिलाफ पार्टी की दिवंगत नेता संतोष कोली की मां कलावती को उतारने का ऐलान किया है। 

कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के कई विधायक उनके साथ हैं।  'आप' ने तीन जनवरी बुधवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी।  पार्टी ने संजय सिंह, सुशील गुप्ता और डीएनगुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा उम्मीदवारों में कुमार विश्वास का नाम नहीं होने से पार्टी का एक गुट विरोध में चला गया है। कपिल मिश्रा ने पार्टी में इस विरोध का फायदा उठाते हुए संतोष कोली की मां का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। कलावती के नामांकन के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि 'आप' पार्टी में और कितने विधायक खिलाफ चल रहे हैं, क्योंकि नामांकन के लिए सात विधायकों का समर्थन चाहिए, चार विधायक बीजेपी के हैं।  अगर बीजेपी को साथ लेकर कपिल मिश्रा कलावती का समर्थन करते हैं तो उन्हें 'आप' के दो और विधायकों की जरूरत होगी।  

Leave a comment