विदेशी ज़मीन पर गई 4 भारतीय की जान

विदेशी ज़मीन पर गई 4 भारतीय की जान

 विदेश जाने की चाहत व भविष्य की खातिर विदेश की धरती पर गए चार पंजाबी भारतिय की हुई मौत से पंजाब के दोआबा के घरों में मातम छा गया। एक तरफ यहाँ एक प्रेस वार्ता के दौरान निजी संस्था ने मौत का कारण नशा बताया वही परिजनों ने मौत की वजह  नौकरी पर जाते समय एक एक्सीडेंट बताया और कहा की चारो की मौत एक ट्रक के निचे आने से हुई है। वही  होशियारपुर से सम्बंधित परिजनों ने अब सरकार से अपील की है की अब उनके पार्थिक शरीर को देश लाने में उनकी मदद की जाये। 
 
 पंजाब की धरती से पहले भी ऐसे अनेक बाक्या सामने आये है जिसमे पंजाबी मूल के नौजवान  अच्छे भविष्य व परिवार की खातिर विदेश में रहने को मजबूर है। मिडिया व एक निजी संस्था द्वारा प्रेस वार्ता दौरान पंजाब के दोआबा इलाके से सम्बंधित कपूरथला ,नवांशहर ,व होशियारपुर के चार पंजाबी मूल के चार शक्श  की बीते दिनों हुई मौत के खुलासे ने परिजनों को सकते  में डाल दिया है।  निजी संस्था द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान यहाँ चारो पंजाबी लोगो की मौत का कारण अधिक मात्रा में शराब का सेवन बताया वही  होशियारपुर से गॉव बजरोर के रहने वाले मृति परमजीत सिंह के मौत की  वजह सड़क हादसे में हुआ एक ट्रक ऑक्सिडेंडंट बताया। होशियारपुर के परमजीत सिंह के परिजनों ने बताया की बीते  दिन उन्हें फ्रांस एम्बेसी से फोन आया था की उनके पति की एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है और उनके साथ होशियारपुर के ही रहने वाले गुरमुख सिंह भी साथ थे जबकी एक नवांशहर और एक कपूरथला जिला से सम्बंधित है। व्ही परमजीत सिंह की बड़ी बेटी ने बताया की उसकी शादी के बाद उनके पिता विदेश चले गए थे जिसके बाद अक्सर उनकी बात फ़ोन पर होती रहती थी नशे करने जैसी कोई बात नहीं है ,अब हम भारत  सरकार से अपील करते है की उनके पिता के शव को भारत लाया जाए।  परमजीत सिंह के पीछे अब पत्नी तीन बेटियां व एक छोटा लड़का है जब परमजीत सिंह के बाद घर में कमाने वाला कोई और नहीं है। परिजनों ने मुताबिक परमजीत सिंह फ़्रांस में पिछले कई सालो से है जबकी वह आखरी बार  घर से फरवरी 2013 में आये थे जिसके बाद वे अब तक विदेश में ही है। परिजनों ने सरकार से अपील की है की परमजीत सिंह के शव को भारत लाने में उनकी मद्दत की जाये ताकि धार्मिक रीती रिवाज के साथ उनका दाह  संस्कार किया जा सके।  

Leave a comment