तीन तलाक को लेकर हंगामे के आसार

तीन तलाक को लेकर हंगामे के आसार

आज  3 तलाक बिल को पास कराने के लिए राज्यसभा में हो सकता है हंगामा 

केंद्र सरकार राज्यसभा में एक बार फिर आज तीन तलाक बिल को पास कराने की कोशिश कर सकती है। हालांकि इस में सफलता मिलने की उम्मीद बहुत कम है। राज्यसभा में सरकार के पास संख्या है नहीं और विपक्ष अपने इस रुख पर कायम है कि जो बिल सरकार पास कराना चाहती है उसमें तमाम खामियां हैं और उसको सलेक्ट कमेटी के पास भेजी जाने की सख्त जरूरत है। दरअसल बुधवार को राज्यसभा में बिल पास करा पाने में असफल होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अप्रत्यक्ष तरीके से ट्रिपल तलाक बिल का विरोध कर रही है। वो चाहते तो इस पर कोई सुझाव दे सकते थे, लेकिन वो सिर्फ इसको टालने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि संसद के लिए एक सुनहरा मौका था कि सालों से मुस्लिम महिलाओं पर जो अन्याय हो रहा है उसे ठीक किया जाए। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उसे नहीं होने दिया। देश के लोगों की जो इच्छा है वह हो कर रहेगी।

 

 

Leave a comment