NIRF की रैंकिंग में देश के टॉप 10 में डीयू के 6 कॉलेज हुए शामिल

NIRF की रैंकिंग में देश के टॉप 10 में डीयू के 6 कॉलेज हुए शामिल

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में पहली बार कॉलेजों की रैंकिंग की है। मिरांडा हाउस कॉलेज देश का नंबर एक कॉलेज घोषित किया गया है। यह डीयू के प्रमुख महिला कॉलेजों में से एक है। टॉप 10 में डीयू के 6 कॉलेज हैं।डीयू के नॉर्थ कैंपस में जहां दाखिले के लिए कटऑफ हर साल ऊंचा रहता है वहीं इन छह कॉलेजों में मात्र दो नॉर्थ कैंपस के हैं। पहला स्थान नॉर्थ कैंपस के मिरांडा हाउस का और तीसरा स्थान श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का है जबकि साउथ कैंपस के कॉलेज आत्मा राम सनातन धर्म को चौथा स्थान मिला है। हिंदूू, रामजस, हंसराज और किरोड़ीमल सहित अन्य कॉलेज भी इस सूची में प्रमुखता से स्थान नहीं बना पाए हैं।वहीं सेंट स्टीफंस कॉलेज व हिंदू कॉलेज ने इसके लिए आवेदन ही नहीं किया था। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रिंसिपल डॉ. आरपी रुस्तगी को इस रैंकिंग पर आपत्ति है। उन्होंने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। वहीं मिरांडा हाउस कॉलेज की इस उपलब्धि पर शिक्षक व छात्र खुश हैं।

 

Leave a comment