सेंसेक्स ने लगाया शतक, निफ्टी ने पार किया 8400 का अहम स्तर

सेंसेक्स ने लगाया शतक, निफ्टी ने पार किया 8400 का अहम स्तर

नई दिल्ली: गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 110.07 अंकों की मजबूती के साथ 27250.48 के स्तर पर और निफ्टी 25.10 अंकों की तेजी के साथ 8405.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दोनों सूचकांक में चौथाई फीसद से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में निफ्टी ने 8400 का अहम स्तर पार किया है।

आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा (1.58 फीसदी), एफएमसीजी (0.46 फीसदी) और मेटल सेक्टर को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली फार्मा सेक्टर के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक और फाइनेंशियल सर्विस में करीब आधे फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.26 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.21 फीसदी) की तेजी देखने को मिल रही है।

2.50 फीसदी तक उछला इंफी का शेयर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 32 हरे निशान में और 19 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफी, टेकएम, पावरग्रिड, टाटापावर और ओएनजीसी के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट सनफार्मा, ऑरोफार्मा, डॉ रेड्डी, ल्यूपिन और आइडिया के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

रुपया हुआ मजबूत

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 17 पैसा मजबूत होकर 68.15 के स्तर पर खुला है। जबकि, बुधवार को रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ था।

Leave a comment