कश्मीर में सेना की बड़ी कार्रवाई हिज्‍बुल कमांडर समेत मारे गए 8 आतंकी

कश्मीर में सेना की बड़ी कार्रवाई हिज्‍बुल कमांडर समेत मारे गए 8 आतंकी

कश्‍मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। एक तरफ जहां एलओसी से सटे रामपुर सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे छह आतंकियों को मार गिराया। वहीं दूसरी सायमू-त्राल सेक्‍टर में जारी मुठभेड़ के दौरान हिज्‍बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर सब्जार अहमद उर्फ सब्जा डान ढेर हो गया। बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उसे हिज्‍बुल की कमान सौंपी गई थी। इसके साथ एक और आतंकी के मारे जाने की खबर है, जिसकी पहचान फैजान के रूप में हुई है। सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। एक अन्‍य आतंकी छिपे होने की भी खबर है।सायमू-त्राल पुलवामा में शुक्रवार रात को आतंकियों ने सेना की 42 आआर के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला बोल दिया था। हालांकि जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर आतंकी भाग निकले थे, मगर जवानों ने उनका पीछा कर उन्‍हें दोबारा घेरा था और करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से गोलियां चली थी।

इसके बाद आज सुबह साढे सात बजे के करीब फिर से मुठभेड़ शुरू हुई, जो कि जारी है। सूत्रों ने बताया कि जवानों ने रात को घेराबंदी खत्‍म नहीं की, बल्कि आज सुबह उसे और सख्त करते हुए जैसे ही तलाशी अभियान शुरु किया, आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। जवानों ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और मुठभेड़ शुरू हो गई।  वहीं पूरे इलाके में सुरक्षाबलों व लोगों के बीच हिंसक झड़पों की भी खबर है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

Leave a comment