हरियाणा की गोल्डन जुबली आगाज शानदार तो समापन भी होगा धमाकेदार

हरियाणा की गोल्डन जुबली आगाज शानदार तो समापन भी होगा धमाकेदार

हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष की शुरुआत जिस धमाकेदार अंदाज में हुई थी समापन भी उसी तर्ज पर होगा। सितंबर-अक्टूबर में कई बड़े आयोजन किए जाएंगे जिसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। विदेश से लौटते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वर्ण जयंती उत्सव प्राधिकरण की बैठक बुलाई जिसमें आयोजनों की रूपरेखा बनाई गई।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों में प्रदेशवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही तेलंगाना के लोगों को भी आमंत्रित किया जाए। शासी निकाय की अगली बैठक जुलाई के अंत में होगी।स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों की कड़ी में 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके नाम से कार्यक्रम होगा।


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को सभी जिलों में कार्यक्रमों के साथ ही नूंह के नल्हड़ गांव स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वर्ण जयंती विश्व योग दिवस समारोह होगा। इसमें जिले के प्रत्येक गांव से प्रतिभागी शामिल होंगे। बैठक में अधिकतर मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। स्वर्ण जयंती वर्ष के बाकी बचे महीनों में लोगों को शासन व्यवस्था में हुए सुधार से अवगत कराने के लिए दिल्ली, गुरुग्राम या चंडीगढ़ में गुड गवर्नेंस कॉनक्लेव आयोजित किया जाएगा। कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए 50 दिन की विकास यात्रा निकाली जाएगी जो सभी 135 खंडों और शहरों को से गुजरेगी।  दिल्ली में हरियाणा पर्व मना प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताएंगे। इसके अलावा 42 किलोमीटर लंबी राज्य स्तरीय मैराथन और मानव शृंखला बनाई जाएगी।सितंबर-अक्टूबर में खेल महाकुंभ होगा। इसके तहत खंड, जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। समापन समारोह 31 अक्टूबर को हिसार में होगा जिसमें 18 हजार खिलाडिय़ों सहित करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।


Leave a comment