IPL 2017: विराट कोहली को पीछे छोड़ सबसे आगे निकले सुरेश रैना

IPL 2017: विराट कोहली को पीछे छोड़ सबसे आगे निकले सुरेश रैना

आइपीएल-10 में दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है। जंग आइपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की। शुक्रवार रात गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच के बाद इन आंकड़ों में फिर बदलाव आ गया।हम बात कर रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना की। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पायदान की जंग जारी है। बैंगलोर के पिछले मैच में जहां विराट कोहली ने 64 रनों की पारी खेलकर इस लिस्ट में रैना को दूसरे नंबर पर खिसका दिया था, वहीं शुक्रवार को रैना ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर फिर से उस शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया जिस पर वो काफी लंबे समय तक मौजूद रहे हैं। रैना ने कोलकाता के खिलाफ 46 गेंदों पर 84 रनों की कप्तानी पारी खेलकर आउट होने से पहले अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया और साथ ही विराट को इस जंग में फिर चुनौती दे डाली है। रैना अब मौजूदा सीजन में भी 6 मैचों में 243 रन बनाकर रन बनाने वालों में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

आंकड़ों की बात करें तो सुरेश रैना अब आइपीएल के 153 मैचों में  की औसत से सबसे ज्यादा 4341 रन बना चुके हैं। उनके अब तक के आइपीएल करियर में उन्होंने एक शतक व 30 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर खिसकने वाले विराट कोहली ने 142 मैचों में 38.41 की औसत से अब तक 4264 रन बनाए हैं। विराट ने अपने आइपीएल करियर में अब तक चार शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं। दोनों के बीच रनों का फासला ज्यादा नहीं है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच में विराट का बल्ला क्या कमाल करता है। 

Leave a comment