वाराणसी पुल हादसे में 15 लोगों की मौत।

वाराणसी पुल हादसे में 15 लोगों की मौत।

वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से 15लोगों की मौत हो गई है, जबकि चारसे पांचलोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है। इस हादसे में यूपी सरकार ने कार्रवाई करते हुए चीफ प्रोजेक्‍ट मैनेजर समेत 4अधिकारियों को सस्‍पेंड किया है।

इस हादसे में सस्‍पेंड किए गए प्रोजेक्ट मैनेजर के। आर। सूदन ने कहा कि, 'इसमें कुछ गलती नहीं हुई है। काम खत्‍म करने का प्रेशर था। हम बहुत परेशान हैं अभी।'वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के समीप निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार देर रात जायजालेने पहुंचे। उनसे पहले हादसे की जानकारी मिलने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नौ बजे शहर पहुंच कर दुर्घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। रात 11:45 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शहर पहुंच गए।

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने उप्र सेतु निगम के चार अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। इसमें चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी, प्राजेक्ट मैनेजर केआर सूदन, सहायक अभियंता राजेश सिंह और अवर अभियंता लालचंद शामिल हैं। हादसे की जांच के लिए तकनीकी टीम का गठन किया गया है।  हादसे के बाद बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में कहा कि घटना में 15 लोगों की मौत हुई और 11 घायल हैं।सीएम योगी ने कहा कि इस हादसे की हकीकत जानने के लिए तीन सदस्यीय तकनीकी टीम का गठन किया गया है। टीम की रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना बहुत दुखद है। हादसे के बाद ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझसे जानकारी ली और इसके बाद मैंने उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को यहां भेज दिया था। हमारी प्राथमिकता घायलों को बेहतर इलाज देने की है।

 

 

 

Leave a comment